जल संस्थान की तरह जल निगम में भी हो प्रमोशन, जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बनाया दबाव 

0
253

जल संस्थान की तरह जल निगम में भी हो प्रमोशन, जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बनाया दबाव

देहरादून।

उत्तराखंड जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने प्रमोशन को लेकर दबाव तेज कर दिया है। संघ ने जल संस्थान की तरह डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रमोशन की मांग की। साफ किया कि जूनियर इंजीनियर, अपर सहायक अभियंता, सहायक अभियंताओं को भी तत्काल पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
संघ के अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि शासन ने एक सिरे से जल संस्थान में डिप्लोमा जूनियर इंजीनियर को पदोन्नति का लाभ दिया गया है। इसके लिए शासन का आभार जताया जाता है। शासन से यही मांग है कि यही लाभ जल्द से जल्द जल निगम में भी डिप्लोमा इंजीनियर्स को दिया जाए। लंबे समय से जूनियर इंजीनियर्स, असिस्टेंट इंजीनियर्स को प्रमोशन नहीं मिल पाए हैं। इससे इंजीनियरों का मनोबल प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जल्द वरिष्ठ निर्धारित करते हुए पदोन्नति दी जाए। वरिष्ठता निर्धारण में समय लगने पर प्रभारी व्यवस्था में चार्ज दिया जाए।
जल निगम में प्रबंध निदेशक और मुख्य अभियंता के पद पर प्रभारी व्यवस्था के तहत चार्ज दिया गया है। इसके चलते अधीक्षण अभियंता के कई पद खाली हो गए हैं। देहरादून सर्किल, जीएम गंगा, एसई हल्द्वानी समेत अधिशासी अभियंता के पद भी खाली चल रहे हैं। ऐसे में जल निगम में जल्द प्रमोशन को लेकर इंजीनियरों ने दबाव बढ़ा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here