आईटीआई में नियम विरुद्ध तबादलों का विरोध जारी, संगठन ने शासन से तत्काल तबादला आदेश निरस्त करने की मांग की, तबादलों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी का लगाया आरोप

0
97

आईटीआई में नियम विरुद्ध तबादलों का विरोध जारी, संगठन ने शासन से तत्काल तबादला आदेश निरस्त करने की मांग की, तबादलों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी का लगाया आरोप


देहरादून।

उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने विभाग में हुए तबादलों में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध जारी रखा है। अपर सचिव को भेजे पत्र में तत्काल तबादला आदेश निरस्त किए जाने की मांग की।
महामंत्री पंकज सनवाल ने कहा कि दस जुलाई को जारी हुई तबादला सूची में बड़े स्तर पर अनियमितताएं बरती गईं हैं। इन तबादलों में तबादला एक्ट की धज्जियां उड़ाई गई हैं। ऐसे में तत्काल तबादलों पर रोक लगाई जाए। तबादलों के लिए तैयार पात्रता सूची बनाने में भी गड़बड़ी की गई। बड़ी संख्या में अपात्र लोगों को इसमें जगह दे दी गई। सालों से दुर्गम में तैनात जिन कर्मचारियों का तबादला इस साल होना सुनिश्चित था, उन्हें पात्रता सूची में जगह ही नहीं दी गई। ऐसे कर्मचारी जिनकी तैनाती तो दुर्गम में थी, लेकिन सालों से वे सुगम में ही अटैच थे, उन्हें भी दुर्गम की सेवाओं का लाभ देते हुए पात्रता सूची में शामिल कर दिया गया। इस तरह की तमाम गड़बड़ियां तबादलों में की गईं। ऐसे में तत्काल सभी किए गए तबादलों पर रोक लगा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here