पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हरी झंडी, दिल्ली यूपी के लिए दौड़ेंगी रोडवेज बसें, 100 प्रतिशत सवारी, पुराना किराया, खड़े होकर यात्रा को मंजूरी नहीं, सरकार ने जारी की एसओपी 

0
151

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को हरी झंडी, दिल्ली यूपी के लिए दौड़ेंगी रोडवेज बसें, 100 प्रतिशत सवारी, पुराना किराया, खड़े होकर यात्रा को मंजूरी नहीं, सरकार ने जारी की एसओपी

देहरादून।

अंतर्राज्यीय और राज्य के भीतर जिलों में रोडवेज बसों के संचालन को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी कर दी गई है। हरी झंडी मिलते ही रोडवेज ने भी प्लानिंग शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी किए। अब वाहन 50 फीसदी क्षमता की बजाय 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। दोगुना किराया भी यात्रियों को नहीं देना होगा। पुराना सामान्य किराया ही देना होगा। 100 प्रतिशत सीट क्षमता की रियायत का लाभ टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा को भी मिलेगा। यात्री बसों में खड़े होकर सफर नहीं कर सकेंगे।
बुधवार से रोडवेज यूपी और दिल्ली के लिए करीब 100 बसों के साथ संचालन शुरू हो जाएगा। यूपी के साथ ही देहरादून, हरिद्वार से हल्द्वानी, रामनगर के लिए भी रोडवेज की बस सेवा शुरू होगी। एसओपी जारी होने के बाद पुरानी किराया दरों को भी लागू किया जाएगा। दिल्ली रूट पर बसें कौशांबी तक चलेंगी। दिल्ली में प्रवेश पर रोक होने के कारण यूपी बॉर्डर तक गाड़ी पहुंचेंगी। अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के ड्राइवर-कंडक्टर और यात्रियों को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की वेबसाईट पर पंजीकरण कराना होगा। बिना मास्क पहने लोगों को बस में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। ड्राइवर, कंडक्टर और यात्री के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यात्रा शुरू होने से पहले और यात्रा खत्म होने पर पूरे वाहन को सेनेटाइज करना जरूरी होगा। पान, गुटका, तंबाकू पर प्रतिबंध रहेगा। थूकने पर जुर्मान होगा। कोरोना के लक्षण दिखने पर पुलिस, हेल्थ टीम को जानकारी देनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here