राम मंदिर निर्माण के लिए पैसा जुटाने में जुटेंगे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विश्व हिंदू परिषद प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में हुए शामिल

0
34

राम मंदिर निर्माण के लिए पैसा जुटाने में जुटेंगे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विश्व हिंदू परिषद प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में हुए शामिल

हरिद्वार।

प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने आज जनपद में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु आहुत विश्व हिंदू परिषद प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में भी प्रतिभाग किया। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों एवं भावी रणनीति को लेकर कृष्ण कृपा धाम आश्रम भीमगोड़ा में आयोजित विश्व हिंदू परिषद प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में उपस्थित सन्तों को सम्बोधित करते हुए पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जो भी संत और मार्गदर्शक मण्डल तय करेगा उसी के अनुरूप हम कार्य करेंगे। बैठक में अपने विचार रखते हुए उन्होने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए देश विदेश से सभी का सहयोग लेना चाहिए। इस अवसर पर महा मण्डलेश्व श्री रामेश्वरानंद, श्री प्रेमानंद, महन्त श्री रविन्द्र पुरी, श्री विष्णु दास, श्री रूपेन्द्र प्रकाश, श्री ललिता नंद गिरी आदि संतो के अलावा विश्व हिंदू परिषद के श्री मनोज, श्री अशोक, श्री अजय, श्री शरद, श्री राकेश एवं श्री नितिन गौतम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here