रावत अब सीएम आवास पर 18 को करेंगे उपवास, हरिद्वार में एक गैंग को सक्रिय बताया जो पंचायतों पर कब्जा करना चाहता है, सीएम से जानकारी जुटाने और स्थानीय नेतृत्व को बचाने को ठोस कदम उठाने की मांग की
देहरादून।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम आवास पर रविवार को प्रस्तावित उपवास को स्थगित कर दिया। अब रावत 18 अगस्त को उपवास करेंगे। रावत ने यह उपवास कार्यक्रम की घोषणा हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले किए गए आरक्षण के विरेाध में की है।
रावत ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा और स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आरक्षण और परिसीमन एक साजिश के तहत किया गया है। सरकारी मशीनरी का खुला दुरूपयोग किया गया है। सीएम को चाहिए कि वो भी इसकी जानकारी अवश्य जुटा लें। हरिद्वार में एक गैंग स्थानीय सुनियोजित साजिश के तहत स्थानीय नेतृत्व को समाप्त करना चाहता है। बकौल रावत, उम्मीद है सीएम 18 अगस्त को देहरादून में रहेंगे। और तब तक इस साजिश को रेाकने के लिए कोई उचित कार्रवाई भी करेंगे।
हरिद्वार में एक गैंग पंचायतों के माध्यम से खनन व अन्य व्यावसायों पर कब्जा करने की साजिश रच रहा है। उम्मीद है सीएम इसका संज्ञान लेंगे और स्थानीय नेतृत्व को बचाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
हरीश रावत, पूर्व सीएम