कोविड में भी रिकॉर्ड बिजली उत्पादन, सचिव ऊर्जा राधिका झा ने थपथपाई कर्मचारियों की पीठ
देहरादून।
यूजेवीएनएल के स्थापना दिवस के अवसर पर सचिव ऊर्जा राधिका झा ने अपना संदेश भिजवाया। कहा कि कोविड-19 की विपरीत परिस्थिति के बावजूद बेहतर नतीजे हासिल किए गए। वित्तीय वर्ष 2019-20 में निगम की परियोजनाओं में 5088 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। 123 करोड़ का लाभ कमाया। कहा कि निगम को 81 मेगावाट की आराकोट त्यूनी और 72 मेगावाट की त्यूनी प्लासू प्रोजेक्ट को आवंटित की गई है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 26 मेगावाट की परियोजनाएं वर्तमान में चल रही हैं। बगास आधारित 22 मेगावाट की बाजपुर और 16 मेगावाट की नादेही प्रोजेक्ट की भी तैयारी है।