रजिस्टार बाल मयंक मिश्र हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में आज पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी तक का सहकारिता परिवार मौजूद रहा
देहरादून।
आईएएस अधिकारी श्री बाल मयंक मिश्र जी को आज निबन्धक सहकारिता समितियाँ उत्तराखंड पद से रिटायरमेंट होने पर विदाई दी गई।
इस मौके पर उत्तराखंड सहकारिता पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी तक का सम्पूर्ण परिवार मौजूद
रहा।यह कार्यक्रम CSI राजपुर देहरादून में किया गया।
गौरतलब है कि 31 मार्च को निबंधक श्री बीएम मिश्र का रिटायरमेंट होना है लेकिन होली की छुट्टियों की वजह से यह विदाई समारोह आज ही किया गया।
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस मौके पर कहा की बीएम मिश्र जी का सहकारिता निबंधक का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा, उन्होंने जनता के हित के सभी कार्य किये।
उनकी सेवाएं सहकारिता विभाग भविष्य में लेगा।
शासन के सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा मिश्र और उनका सहकारिता में कार्यकाल निबंधक साथ- साथ रहा है .उन्होंने सहकारिता के लिए शानदार काम किए हैं उन्होंने अपना सरल व्यवहार बनाए रखा। कॉपरेटिव बैंकों द्वारा 0% ब्याज पर किसानों को ऋण दिया जा रहा है या पैक्स कम्प्यूटरराइजेशन हो या आईबीपीएस से परीक्षा करानी हो निबंधक बीएम मिश्र जी का योगदान अहम रहा है उन्होंने पूरी निष्ठा से काम किया। मंत्री जी डॉ धन सिंह रावत ने रजिस्टार श्री मिश्र को पुष्प गुच्छ देकर उनके कार्यो की प्रशंसा की।
मिश्र जी की पत्नी श्रीमती ममता मिश्र का भी इस मौके पर अपर निबन्धक सहकारिता ईरा उप्रेती, उप निबन्धक श्री रामिन्द्री मंद्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। श्रीमती मिश्र नई दिल्ली में इंजीनियरिंग कॉलेज में फिजिक्स की प्रोफेसर हैं।
चेयरमैन श्री दान सिंह रावत ने कहा कि, निबन्धक मिश्र ने चेयरमैनो के अनुरूप से काम किया। उन्होंने कॉपरेटिव में जन हित की योजना लागू की। परिषद के उपाध्यक्ष श्री हयात सिंह मेहरा ने भी उन्हें अच्छा अफसर बताया।
CJM नाबार्ड श्री ज्ञानेंद्र मणि ने इस मौके पर कहा कि, 1904 में कॉपरेटिव का जन्म हुआ। वह आज भी खरा है। उन्हें सिर्फ 7 माह राज्य में आये हुए हो गए हैं। लेकिन यह समझ मे आ या है कि, बाकी राज्यों की तुलना में यहाँ कॉपरेटिव बैंकों में
अच्छा काम हो रहा है।
उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां सभी डीसीबी बैंको ने डिजिटल पर बहुत काम हुआ है। मिश्र ने इस दिशा में अच्छा कार्य किया। मिश्र जी के अनुभव नाबार्ड भविष्य में लेगा।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री मणि जी ने सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत द्वारा किये गए कॉपरेटिव में कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा
मंत्री जी गांव गांव को जानते हैं। नाबार्ड को उन से बहुत हेल्प मिलती है।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत , सचिव सहकारिता डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम, सहकारिता परिषद के उपाध्यक्ष श्री हयात सिंह मेहरा, राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री दान सिंह रावत , डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन टिहरी गढ़वाल श्री सुभाष रमोला डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उत्तरकाशी के चेयरमैन विक्रम सिंह रावत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के चेयरमैन श्री अमित शाह डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक हरिद्वार के चेयरमैन प्रदीप चौधरी डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार के चेयरमैन श्री नरेंद्र सिंह, सहित समस्त चेयरमैन सहित अपर निबन्धक, उप निबन्धक, जिला सहायक निबन्धक , सचिव/ महाप्रबंधक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उपनिबंधक मुख्यालय श्री एम पी त्रिपाठी ने किया।