रजिस्ट्रार के सभी जिला सहकारी बैंक सचिव, जीएम, एआर को दिए निर्देश, समय पर भेजे जाएं अभ्यर्थियों को कॉल लेटर, जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती की तैयारी तेज 

0
67

रजिस्ट्रार के सभी जिला सहकारी बैंक सचिव, जीएम, एआर को दिए निर्देश, समय पर भेजे जाएं अभ्यर्थियों को कॉल लेटर, जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती की तैयारी तेज

देहरादून।

रजिस्ट्रार कॉपरेटिव ने जिला सहकारी बैंकों में समय पर भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने के निर्देश दिए। साफ किया कि अभ्यर्थियों को समय पर कॉल लेटर उपलब्ध कराए जाएं। सहकारिता विभाग के मुख्यालय सहकारिता परिसर मियांवाला में हुई बैठक में रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बीएम मिश्र ने दस डीसीबी बैंकों में वर्ग चार और सुरक्षा कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं जाएं। अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजने की प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए। ताकि सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहें।
जिस परिसर में भर्ती प्रक्रिया होनी है, वहां अभ्यर्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन युवा कल्याण और इंटर कालेज के पीटीआई से कराया जाए। अभ्यर्थियों के लिए परिसर में पानी समेत तमाम सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। अखबारों में समय पर विज्ञप्ति प्रकाशित की जाए। मानक और मैरिट के अनुसार और पारदर्शिता से भर्ती की जाए। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंकों के सचिव और महाप्रबंधक, जिला सहायक निबंधको की एनपीए वसूली पर भी जानकारी ली। बताया कि समय पर अधिक से अधिक एनपीए की वसूली सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर अपर निबंधक ईरा उप्रेती समेत सभी 13 जिलों के बैंक के जीएम, एआर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here