प्रदेश के उपनल कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर
देहरादून।
उपनल के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को 22 फरवरी से 17 अप्रैल तक के हड़ताल अवधि का मिलेगा मानदेय,
भुगतान के संबंध में शासन ने आदेश किये जारी। राज्यपाल ने सशर्त दी मंजूरी। हड़ताल की अवधि को कर्मियों के अवशेष अवकाश में किया जाएगा तब्दील। 22 फरवरी से 17 अप्रैल तक कि हड़ताल वाली अवधि का मिलेगा मानदेय।