रेमडेसीवर, ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई, राज्य को मिलने जा रही है 13500 रेमडेसीवर वैक्सीन, तीन हजार वैक्सीन पहुंची, 50 हजार को वैक्सीन भी मिली, भारत बॉयोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट के साथ तीसरी कंपनी से भी मिलेगी
देहरादून।
सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेमडेसीवर, ऑक्सीजन न तो कमी होने दी जाएगी। न ही कालाबाजारी होने दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन को भी इस दिशा में लगा दिया गया है कि किसी भी स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों की कालाबाजारी न हो। राज्य में किसी भी तरह की सुविधाओं की कमी भी पेश नहीं होने दी जा रही है। रेमडेसीवर वैक्सीन की सप्लाई को सामान्य किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर 30 अप्रैल तक 13500 वैक्सीन का आवंटन किया गया है। इसमें तीन हजार वैक्सीन गुरुवार शाम तक राज्य में पहुंच जाएगी। अगले बाकि दिनों में सभी वैक्सीन पहुंच जाएगी।
इसी तरह कोवैक्सीन की भी कमी नहीं होने दी जा रही है। 50 हजार को वैक्सीन राज्य को और मिली है। भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट के साथ ही तीसरी कंपनी की भी वैक्सीन मिलने वाली है। किसी भी तरह की वैक्सीन की ब्लैक मार्केटिंग नहीं होने दी जाएगी। कहीं से भी कोई शिकायत आएगी, तो ड्रग कंट्रोलर, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन की टीम को भी लगा दिया गया है। सैंपलिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए तीन प्राइवेट लैब को सैंपलिंग की मंजूरी दी गई है।