टिहरी/ देहरादून
गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा दी गई सलामी ली गई। वहीं सरस्वती वन्दना एवं स्थानीय लोकगीत गायन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
जनपद टिहरी में गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हषोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलेक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त शासकीय/अद्धशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों को 25 एवं 26 जनवरी को एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया गया। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्त शासकीय/अद्धशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस के बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि जनपद में उनके 5-6 माह के कार्यकाल में सभी अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बिताया गया समय अविस्मरणीय रहा और सभी ने संविधान का जो उद्देश्य था, उसके अनुसार समयबद्ध रूप से अपने-अपने कार्य किये हैं। कहा कि उम्मीद और विश्वास है कि आने वाले समय में भी हम सब एक ही प्लेटफार्म पर, संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप जो हमारा धर्म है, कर्म है, कत्र्तव्य है, दायित्व है, उसका अनुपालन करते रहेंगे और राष्ट्र के गौरव और सम्मान को बरकरार रखेंगे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, डीएसडब्लूओ के.एस. चैहान, एडीआईओ भजनी भण्डारी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित जिला कलैक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा सभी गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। इस मौके पर डीडीओ सुनील कुमार सहित विकास भवन स्थित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।