ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में आएगी तेजी, सीएम ने भूमि हस्तान्तरण को दी मंजूरी
देहरादून।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना को रूद्रप्रयाग के ग्राम रतूड़ा में सुरंग और पोर्टल के निर्माण को 1.455 हेक्टेयर भूमि भारतीय रेल को हस्तान्तरित करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही सीएम ने योजना को जनपद टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत ग्राम लक्षमोली की 0.110 हेक्टेयर एवं रानीहार की 0.041 हेक्टेयर की अधिसूचना जारी करने की भी स्वीकृति दी।