सड़क निर्माण का एक मुश्त नहीं मिलेगा पैसा, पहले रोड कटिंग, बाद में ब्लैक टॉप को मिलेगा पैसा, कोरोना से गड़बड़ाए वित्तीय प्रबंधन को ध्यान में रख उठाया कदम
देहरादून।
राज्य में सड़क निर्माण को लोक निर्माण विभाग एक साथ बजट जारी नहीं करेगा। अब दो चरणों में बजट जारी होगा। पहले रोड कटिंग समेत दूसरी प्रक्रिया पूरी होगी। दूसरे चरण में सड़क को ब्लैकटॉप करने को बजट जारी होगा। कोरोना में वित्तीय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला लिया।
सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु की ओर से जारी आदेश में नई व्यवस्था तय की गई। पहले प्रथम चरण में सड़क निर्माण को वन भूमि हस्तान्तरण, भू अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग, सॉयल टेस्टिंग, कंसल्टेंसी के काम होते थे। दूसरे चरण में दो स्टेज में सड़क का निर्माण होता था, लेकिन बजट एक साथ जारी किया जाता था। पहले प्रति किमी 81.70 लाख प्रति किमी की दर से बजट जारी होता था। इसमें स्टेज वन में 24.50 लाख की लागत से बैक कटिंग लाइन, बैक कटिंग पिलर्स का निर्माण, पहाड़ कटान, फसल, जमीन एवं निर्माण के दौरान भवनों की क्षति के प्रतिकर, मक डिस्पोजल का काम होता है।
स्टेज दो में पहाड़ कटान का शेष काम, रिटेनिंग, ब्रेस्ट वॉल, आरसीसी कल्वर्ट, माइनल ब्रिज, ड्रेन, मक डिस्पोजल समेत अन्य शेष काम होते हैं। अब लोनिवि स्टेज वन के तहत सिर्फ 24.50 लाख ही जारी करेगी। शेष 57.20 लाख से अन्य नये निर्माण कराए जाएंगे। सचिव लोनिवि ने बताया कि इस व्यवस्था से कम समय में सीमित बजट से धरातल पर अधिक से अधिक काम कराए जा सकेंगे।