आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हरिद्वार प्रवास, चार और पांच अप्रैल को हरिद्वार रहेंगे
देहरादून।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का चार और पांच अप्रैल को हरिद्वार में प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान वह अमरापुर घाट, सतनाम साक्षी घाट और स्वामी सर्वानंद घाट का लोकार्पण करेंगे। मोहन भागवत के हरिद्वार आने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बता दें कि इससे पहले मोहन भागवत 2019 में हरिद्वार आए थे। उन्होंने आरएसएस के धर्म जागरण मंच की ओर से पतंजलि योगपीठ में आयोजित साधु स्वाध्याय संगम में शिरकत की थी। उन्होंने कहा था कि साधु समाज ही देश को विश्व गुरु बनाने की ताकत रखता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी से काम करने का आह्वान किया था। साथ ही धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए काम करने पर बल दिया था।