यूपीसीएल में तभी मिलेगा वेतन, जब रुकेगी बिजली चोरी, वसूला जाएगा राजस्व, एमडी यूपीसीएल के आदेश ने उड़ाई इंजीनियरों की नींद, जितना वसूलेंगे राजस्व, उतना ही मिलेगा वेतन, दिक्कत में 300 से अधिक इंजीनियर

0
125

यूपीसीएल में तभी मिलेगा वेतन, जब रुकेगी बिजली चोरी, वसूला जाएगा राजस्व, एमडी यूपीसीएल के आदेश ने उड़ाई इंजीनियरों की नींद, जितना वसूलेंगे राजस्व, उतना ही मिलेगा वेतन, दिक्कत में 300 से अधिक इंजीनियर


देहरादून।

यूपीसीएल में अब इंजीनियरों को तभी मिलेगा वेतन, जब वे बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूलने में सफल रहेंगे। एमडी यूपीसीएल के इस आदेश ने इंजीनियरों की नींद उड़ा दी है। क्योंकि अब उन्हें उतने ही प्रतिशत वेतन मिलेगा, जितने प्रतिशत वे राजस्व वसूलने के साथ ही बिजली चोरी रोकेंगे। इस फैसले से 300 से अधिक इंजीनियरों की परेशानी बढ़ गई है।
ऊर्जा निगम में राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने पर एमडी नीरज खैरवाल ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। अब राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों को वेतन नहीं मिलेगा। एई, एक्सईएन और एसई स्तर के अफसरों के राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने के लक्ष्य तय हैं। जितने प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा, उतने ही प्रतिशत वेतन जारी होगा। इस आदेश के तत्काल लागू होने से इंजीनियरों में खलबली मच गई है।
एमडी यूपीसीएल ने शुक्रवार दोपहर में जैसे ही इस आदेश को जारी किया, तो पूरे यूपीसीएल के व्हाट्सअप ग्रुपों में वायरल हो गया। आदेश में साफ किया गया है कि इंजीनियरों के वेतन को उन्हें दिए गए लक्ष्यों से जोड़ा जा रहा है। इसमें सभी फील्ड इंजीनियरों को निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार बिजली बिलों की वसूली और लाइन लॉस को कम करना होगा। ऐसा न होने पर सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे। उनका वेतन उसी प्रतिशत में जारी होगा, जितने प्रतिशत उन्होंने लक्ष्य हासिल किया है। एमडी नीरज खैरवाल ने आदेश की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here