Home कर्मचारी सीएम को पत्र लिख कर पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग, पुरानी पेंशन के समर्थन में एससी एसटी कर्मचारी 

सीएम को पत्र लिख कर पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग, पुरानी पेंशन के समर्थन में एससी एसटी कर्मचारी 

0
सीएम को पत्र लिख कर पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग, पुरानी पेंशन के समर्थन में एससी एसटी कर्मचारी 

सीएम को पत्र लिख कर पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग, पुरानी पेंशन के समर्थन में एससी एसटी कर्मचारी

देहरादून।

उत्तराखंड एससी एसटी इम्प्लाईज फैडरेशन ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को अपना समर्थन दिया। सीएम को पत्र भेज कर नई पेंशन स्कीम का विरोध किया। कहा कि जल्द पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए।
फैडरेशन के अध्यक्ष करम राम और महामंत्री हरि सिंह ने कहा कि एक अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ न देना, उनके साथ अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली के नेतृत्व में सभी कर्मचारी आंदोलनरत हैं। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, वे कर्मचारी हित में हैं। नई पेंशन योजना में कर्मचारी हित सुरक्षित नहीं हैं। इसी को लेकर 2005 के बाद के कर्मचारियों में सबसे अधिक संशय है। ऐसे में तत्काल पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में विधायक गोपाल सिंह रावत ने भी सीएम त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखा। उन्होंने भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की पैरवी की। कहा कि नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here