स्कूल 30 अप्रैल तक बंद, डे और बोर्डिंग, सरकारी और प्राइवेट सब पर लागू होगा नियम
देहरादून।
कैबिनेट ने देहरादून में कालसी और चकराता को छोड़कर, पूरे हरिद्वार जिले, नैनीताल नगरपालिका और हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कक्षा एक से 11वीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है। 10वीं व 12वीं के लिए यह फैसला लागू नहीं होगा। बोर्ड परीक्षा के कारण 10 वीं और 12 वीं के बच्चे स्कूल आ सकेंगे।