सचिवालय सहायकों ने मांगा 4200 ग्रेड पे का लाभ, जल्द सीएम से करेंगे मुलाकात, रखेंगे अपना पक्ष
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय सहायक संघ ने एसीपी के रूप में 2800 रुपये के स्थान पर 4200 रुपये ग्रेड पे का लाभ दिए जाने की मांग की। संघ की बैठक में तय हुआ कि जल्द इस मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा जाएगा। संघ की बैठक में सीएम तीरथ सिह रावत को बधाई भी दी गई। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत और महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि इस मांग के समर्थन में एकजुटता के साथ संघर्ष किया जाएगा। बैठक में श्रीकांत मिश्रा, चंद्रवीर सिंह नेगी, हेमंती कुड़ियाल, मदन सिंह चमियाल, राजेंद्र हिंदवाल, गजपाल सिंह रावत, तनुज कुमार, सत्यनारायण, नत्थी सिंह पेटवाल, महेंद्र चंद्र पांडे, बलवीर सिंह, अशोक कुमार, विनोद चौधरी, महेश पंवार आदि मौजूद रहे।