पर्वतीय गांधी के नाम पर हो सचिवालय एटीएम बिल्डिंग का नाम, सचिवालय संघ ने 21 वें स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारी कर्मचारियों का किया सम्मान
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय एटीएम बिल्डिंग को पर्वतीय गांधी इंद्रमणी बड़ोनी के नाम पर रखने की मांग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से की। संघ ने 21 वें राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।
सचिवालय परिसर स्थित एटीएम चौक पर राज्य के शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कर्मचारी सुनील जुयाल, ललित मोहन जोशी, जीतमणि पैन्यूली, खिलाफ सिंह बिष्ट का सम्मान किया गया। संघ ने सचिव सचिवालय प्रशासन बीएस मनराल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि जिस तरह राज्य के महापुरुषों के नाम पर सचिवालय के भवनों के नाम रखे गए हैं। उसी तरह एटीएम चौक बिल्डिंग का नाम भी पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बड़ोनी के नाम पर रखा जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव राकेश जोशी, बची सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, लालमणि जोशी, रीता कौल, राजीव नयन पांडे, प्रदीप पपनै, पुष्कर सिंह नेगी, करमराम, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।