सचिवालय सहायक संघ ने तीसरी एसीपी में मांगा 4200 ग्रेड पे का लाभ, मेयर सुनील उनियाल गामा के सामने रखी मांग 

0
54

सचिवालय सहायक संघ ने तीसरी एसीपी में मांगा 4200 ग्रेड पे का लाभ, मेयर सुनील उनियाल गामा के सामने रखी मांग


देहरादून।

उत्तराखंड सचिवालय सहायक संघ ने तीसरी एसीपी के रूप में 2800 रुपये के स्थान पर 4200 रुपये का लाभ देने की मांग की। मेयर सुनील उनियाल गामा के समक्ष अपनी मांग रखी। मेयर ने सचिवालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्य सलाहकार श्रीकांत मिश्रा, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, महासचिव प्रमोद कुमार, संयुक्त सचिव मदन सिंह चमियाल, राजेंद्र हिंदवाल, कोषाध्यक्ष हेमंती कुड़ियाल, प्रचार सचिव गजपाल सिंह रावत, कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण, नत्थी सिंह पटवाल, महेश चंद्र पांडे, तनुज कुमार, बलवीर सिंह, अशोक कुमार, विनोद चौधरी, महेश पंवार को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद पदाधिकारियों ने कहा कि सचिवालय सहायकों को तीसरी एसीपी के रूप में 2800 रुपये के स्थान पर 4200 रुपये का लाभ दिया जाए। सचिवालय सहायक कोष में पांच लाख की व्यवस्था की जाए। सचिवालय सहायकों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की व्यवस्था की जाए। कम्प्यूटर टेस्ट से छूट दी जाए। मेयर ने मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here