सचिवालय बैडमिंटन क्लब नई कार्यकारिणी का गठन, पन्ना लाल शुक्ल बने अध्यक्ष
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की नई कार्यकारिणी का गुरुवार को गठन किया गया। आम सभा में चुनाव अधिकारी नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। इसमें पन्ना लाल शुक्ल अध्यक्ष, प्रमोद कुमार महासचिव चुने गए। नरेंद्र सिंह डुंगरियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। आम सभा ने कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को नामित करने को अध्यक्ष को अधिकृत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह भिलंगवाल, सुनील लखेड़ा, महावीर सिंह चौहान, जेपी मैखुरी, देवेंद्र रावत, एसएस सजवाण, नरेंद्र प्रसाद भट्ट मौजूद रहे।