सचिवालय का सबसे अहम ऑफिस हुआ बंद, अब सीधे खुलेगा सोमवार, कर्मचारियों में बड़ा डर
देहरादून।
सचिवालय का सबसे अहम ऑफिस मुख्य सचिव कार्यालय बंद हो गया है। ऑफिस अब सीधे सोमवार को खुलेगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश के कार्यालय में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया। मुख्य सचिव कार्यालय में दो कम्प्यूटर ऑपरेटर और दो ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर मुख्य सचिव कार्यालय को सेनेटाइज कराया गया। इसके बाद ऑफिस बंद कर दिया गया। एक साथ सीएस ऑफिस में चार कर्मचारियों के पॉजिटिव आने से सचिवालय में कर्मचारियों में बेचैनी और डर नजर आया।