सचिवालय संघ को आम सभा की अनुमति न दे सचिवालय प्रशासन, देखिए सचिवालय संघ के किस पदाधिकारी ने उठाई आवाज, एसीएस सचिवालय प्रशासन को लिखा पत्र 

0
106

सचिवालय संघ को आम सभा की अनुमति न दे सचिवालय प्रशासन, देखिए सचिवालय संघ के किस पदाधिकारी ने उठाई आवाज, एसीएस सचिवालय प्रशासन को लिखा पत्र

देहरादून।

सचिवालय संघ की प्रस्तावित आगामी आम सभा को लेकर भी घमासान मच गया है। विरोध के स्वर सचिवालय संघ के भीतर से ही उठे हैं। संघ के उपाध्यक्ष संदीप मोहन चमोला ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र भेज कर आम सभा की अनुमति न देने की मांग की। कहा कि संघ उपाध्यक्ष संदीप मोहन चमोला और पूर्व महासचिव प्रदीप पपनै ने कहा कि सचिवालय संघ, सचिवालय सेवा से जुड़े कर्मचारियों का संगठन है। इसमें दूसरी सेवा के कर्मचारियों को सदस्य बनाया जाना किसी भी तरह संवैधानिक नहीं है। कहा कि इस तरह के बड़े फैसले सिर्फ आम सभा में हो सकते हैं। सामान्य कार्यकारिणी में इस तरह के फैसले नहीं हो सकते। जिस 2013 की आम सभा के निर्णय को आधार बनाया जा रहा है। उस आम सभा के बाद कई चुनाव हो चुके हैं। उन चुनाव में कभी सचिवालय सेवा से बाहर के कर्मचारियों को मौका नहीं दिया गया। अब ऐसे फैसलों पर वैधता का ठप्पा लगवाने को आम सभा की औपचारिकता पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मौजूदा कार्यकारिणी को आम सभा बुलाने का अधिकार ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here