सचिवालय संघ के विवाद का आम सभा में होगा पटाक्षेप, सचिवालय संघ कार्यकारिणी बैठक में तय हुई रणनीति

0
25

सचिवालय संघ के विवाद का आम सभा में होगा पटाक्षेप, सचिवालय संघ कार्यकारिणी बैठक में तय हुई रणनीति

देहरादून।

सचिवालय सेवा से बाहर के सदस्यों को संघ चुनाव में भाग लेने को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार को संघ कार्यकारिणी की बैठक हुई। अब इस विवाद का पटाक्षेप अब सात दिसंबर को आम सभा में होगा। संघ कार्यकारिणी की हुई बैठक में अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि मौजूदा कार्यकारिणी के कार्यकाल और उसके आम सभा बुलाने के फैसले को नियम विरुद्ध बताया जा रहा है। कार्यकारिणी को आम सभा बुलाने का पूरा अधिकार है। कुछ लोगों की ओर से भ्रांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसे में इन तमाम गतिरोध और विवाद का पटाक्षेप करने को सात दिसंबर को आम सभा बुलाई गई है। इस आम सभा के लिए संघ को सचिवालय प्रशासन की अनुमति की जरूरत नहीं है। लेकिन मौजूदा समय में कोरोना प्रोटोकॉल लागू होने के कारण मंजूरी लेनी जरूरी है। आम सभा के समक्ष सभी बिंदुओं को रखा जाएगा। बैठक में महासचिव राकेश जोशी, बच्ची सिंह, नरेंद्र प्रसाद भट्ट, निर्मल कुमार, रीता कौल, जोगिंदर सिंह, राजीव नयन पांडे, अरविंद कुमार, कमलेश जोशी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here