सचिवालय संघ चुनाव की तैयारी, सचिवालय प्रशासन को संघ ने भेजी जानकारी
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से कराने को लेकर सचिवालय प्रशासन को जानकारी भेज दी है। संघ अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव राकेश जोशी की ओर से अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र भेज कर बताया कि चुनाव में सचिवालय, विधानसभा, राज्य निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्यपाल सचिवालय के कर्मचारियों ने भाग लेना है। संघ कार्यकारिणी ने फैसला किया है कि चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से ही कराया जाए। संघ पदाधिकारियों ने चुनाव कराने को लेकर सचिवालय प्रशासन की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आगे की प्रक्रिया शुरू कराने को पत्र भेजा। संघ का सदस्यता अभियान पांच दिसंबर तक जारी रहना है। इसके बाद वोटर लिस्ट फाइनल होने के साथ ही चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा।