सचिवालय संघ चुनाव की सजी रणभूमि, अध्यक्ष, महासचिव पद पर चार चार दावेदार, बुधवार नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, 22 को मतदान 

0
57

सचिवालय संघ चुनाव की सजी रणभूमि, अध्यक्ष, महासचिव पद पर चार चार दावेदार, बुधवार नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, 22 को मतदान


देहरादून।

सचिवालय संघ चुनाव की रणभूमि सज चुकी है। अध्यक्ष, महासचिव पद पर चार चार दावेदार सामने आए हैं। मंगलवार को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है। 22 जनवरी को मतदान होगा।
अध्यक्ष पद पर दीपक जोशी, नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, बलवंत सिंह जयाड़ा, राजीव नयन पांडे ने नामांकन किया। महासचिव पद पर प्रदीप पपनै, ब्योमकेश दुबे, राकेश चंद्र जोशी, विमल जोशी ने नामांकन कराया। उपाध्यक्ष पद अरविंद प्रकाश भट्ट, विजेंद्र सिंह, सुनील कुमार लखेड़ा ने पर्चा भरा। संयुक्त सचिव के दो पदों पर अनिल कुमार उनियाल, चंदन सिंह बिष्ट, शुभम ने नामांकन कराया। नामांकन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास की देखरेख में संपन्न हुई।
सचिवालय संघ के कई पद ऐसे रहे, जिन पर किसी ने नामांकन ही नहीं कराया। उपसचिव से अपर सचिव अधिकारी संवर्ग, अनुसचिव संवर्ग, अनुभाग अधिकारी संवर्ग, समीक्षा अधिकारी संवर्ग, सहायक समीक्षा अधिकारी संवर्ग, निजी सचिव संवर्ग, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग, वाहन चालक संवर्ग के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ।
सचिवालय संघ कोषाध्यक्ष, संप्रेक्षक और प्रचार सचिव पद पर सिर्फ एक ही नामांकन हुआ। सहायक समीक्षा अधिकारी बच्ची सिंह ने नामांकन कराया। उनके अलावा कोई भी दूसरा नामांकन नहीं हुआ। प्रचार सचिव पद पर भी राकेश सिंह महर, संप्रेक्षक पद पर अरविंद कुमार ने नामांकन कराया। ऐसे में इन दोनों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। लेखा संवर्ग के एक पद के लिए अमित शर्मा ने नामांकन कराया। कंम्पयूटर ऑपरेटर संवर्ग से संदीप सिंह बिष्ट, सचिवालय सहायक संवर्ग से जगत सिंह डसीला ने नामांकन कराया। इनका भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here