सचिव स्वास्थ्य समेत गोपन के कई अफसर कोरोना पॉजिटिव
देहरादून।
सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य कुछ खराब होने पर उन्होंने टेस्ट कराया। मंगलवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना उनके वरिष्ठ निजी सचिव आरएस उनियाल ने सचिवालय व्यवस्था अधिकारी को दी। सचिव कार्यालय को सेनेटाइज किए जाने के लिए कहा। इसके साथ ही गोपन विभाग के दो और अफसरों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।