सचिव स्वास्थ्य ने मांगा सीएमएस अल्मोड़ा का स्पष्टीकरण, जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप, वायरल विडियो से विभाग की किरकिरी, सचिव ने लिया संज्ञान
जिला अस्प्ताल अल्मोड़ा की इमरजेंसी में आधी रात को एक डॉक्टर के शराब पीकर ड्यूटी पर तैनात रहने का आरोप लगा है। डॉक्टर का सोशल मीडिया पर विडियो भी वायरल हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए सचिव स्वास्थ्य ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अल्मोड़ा का स्पष्टीकरण तलब किया है।
सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अल्मोड़ा को वायरल विडियो का संज्ञान लेने को कहा है। जिसमें दिखाया गया है कि आधी रात को डॉक्टर शराब के नशे में धुत मिला है। डॉक्टर इलाज करने की स्थिति में नजर नहीं आया। इसके चलते परिजनों को अपने बीमार बच्चे को किसी कहीं और ले जाना पड़ा। विडियो में परिजन सहयोगी स्टाफ से डॉक्टर का नाम पूछ रहे हैं, लेकिन कोई नाम तक नहीं बता रहा है।
सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना को दो दिन का समय बीत चुका है। इसके बाद भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही करार दिया। कहा कि डॉक्टर मौजूदा समय में अस्पताल में भी नहीं है। डॉक्टर कहां है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में क्यों अभी तक डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए। इसी मामले में स्वास्थ्य महानिदेशक ने भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जांच रिपोर्ट तीन दिन में देने के निर्देश दिए हैं। जांच होने तक डॉक्टर उद्भव सिंह को सीएमओ अल्मोड़ा कार्यालय अटैच किए जाने के भी आदेश दिए।
इस प्रकार की घटनाएं किसी भी स्तर पर मंजूर नहीं की जाएंगी। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का पहला कर्तव्य है कि किसी भी स्थिति में आए लोगों को पहला उपचार देना है। सरकार की सेवाओं से संतुष्ट करना है।
आर राजेश कुमार, सचिव स्वास्थ्य