राज्य में सीमाओं की सुरक्षा को हवाई सेवाओं से दिया जाएगा विस्तार, बढ़ाए जाएंगे हेलीपेड

0
190

राज्य में सीमाओं की सुरक्षा को हवाई सेवाओं को दिया जाएगा विस्तार, बढ़ाए जाएंगे हेलीपेड
मुख्यमंत्री ने वेबीनार के माध्यम से दूसरे हेलीकॉप्टर समिट का किया उद्घाटन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं फिक्की द्वारा आयोजित किया गया सम्मेलन
हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्रीय संपर्क में मजबूती और आपात स्थिति में अवसर” विषय पर हुई चर्चा
शाहस्त्रधारा हेलीपैड को विशेषज्ञों ने बताया सुविधा युक्त
हेली सेवाएं हैं राज्य के लिए वरदान
उड़ान योजना-2 के अंतर्गत हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ वाला उत्तराखंड पहला राज्य
उड़ान योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखंड को मिला है प्रोएक्टिव पुरस्कार
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में वेबिनार के माध्यम से दूसरे हेलीकॉप्टर समिट का शुभारंभ किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार तथा फिक्की के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में देश में हेली सेवाओं की स्थिति एवं संभावनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्रीय संपर्क में मजबूती और आपात स्थिति में अवसर पर अपने विचार रखे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। प्रदेश की सीमाएं 2 देशों से जुड़ी हैं। राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तथा पंतनगर एयरपोर्ट ग्रीन एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 50 स्थापित हैं, राज्य में अतिरिक्त हेलीपैडों की स्थापना के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here