देखिए कैसे चार करोड़ में लुटाई 15 करोड़ की जमीन, दस लाख की मशीन भी कूड़े में
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
15 करोड़ की जमीन चार करोड़ में नीलाम करने के आरोप में पूर्व जीएम एससी भटनागर के खिलाफ जांच होगी। रजिस्ट्रार कॉपरेटिव ने जांच के निर्देश दिए हैं। डीसीबी देहरादून अध्यक्ष अमित शाह की शिकायत पर जांच डिप्टी रजिस्ट्रार एमपी त्रिपाठी को दी गई है।
रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बीएम मिश्रा ने बताया कि डीसीबी अध्यक्ष की लिखित शिकायत में उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। पूर्व जीएम पर आरोप है कि उन्होंने देहरादून में खादी खुखरी की 15 करोड़ की कीमती जमीन को सिर्फ चार करोड़ सात लाख में ही नीलाम कर बैंक को नुकसान पहुंचाया। जबकि मौजूदा समय में जमीन की कीमत 15 करोड़ से भी अधिक है। इसी तरह जीएम ने बिना विप्रो से कनेक्टिविटी उपलब्ध हुए ही नोट जमा करने की रिसाइक्लर मशीन साढ़े नौ लाख में खरीद ली। जो नेट कनेक्टिविटी न होन के कारण आज तक बेकार पड़ी है। रजिस्ट्रार ने बताया कि पूर्व जीएम ने बिना गारंटी लिए ही मैनेजर नरेंद्र शर्मा के पुत्र को 14 लाख का एजुकेशन लोन भी मंजूर कर दिया। बताया कि डीसीबी बोर्ड ने इन तमाम मामलों में एफआईआर किए जाने की संस्तुति की है। इन तमाम आरोपों पर डिप्टी रजिस्ट्रार एमपी त्रिपाठी से जांच कराई जा रही है।