मेडिकल कालेजों में आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा विस्तार, तीन महीने का दिया गया सेवा विस्तार, 28 फरवरी को समाप्त हो गई थी सेवा
देहरादून।
मेडिकल कालेजों में आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को सरकार ने थोड़ी राहत दी है। 28 फरवरी को समाप्त हो चुकी उनकी सेवाओं को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 31 मई तक कर्मचारियों की सेवाएं सुरक्षित हो गई हैं।
सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडे की ओर से निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए गए। इसमें साफ किया गया कि राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर, देहरादून, हल्द्वानी, अल्मोड़ा में कोविड 19 वैश्विक बीमारी की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है। पूर्व में 11 माह का करार था। इसमें स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब, टैक्निशियन, ओटी टैक्नीशियन, ईसीजी टैक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक, वार्ड अटैंडेंट, प्लंबर, पर्यावरण मित्र, सोशल वर्कर को विभिन्न आउटसोर्स एजेंसियों के जरिए रखा गया था।
28 फरवरी को इनकी सेवाएं समाप्त होने के बाद इन सभी का भविष्य असमंजस में अटक गया था। बुधवार को हुए आदेश से इन्हें थोड़ी राहत मिली है। क्योंकि सेवा विस्तार का आदेश सिर्फ तीन महीने 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए और टीकाकरण कार्यक्रम में कोई परेशानी न आए, इसके लिए इन्हें सेवा विस्तार दिया गया है।