विरोधियों को झटका, सीएम त्रिवेंद्र के काम पर केंद्र ने थपथपाई पीठ, दिया 91.07 करोड़ का ईनाम

0
1202

विरोधियों को झटका, सीएम त्रिवेंद्र के काम पर केंद्र ने थपथपाई पीठ, दिया 91.07 करोड़ का ईनाम

देहरादून।

सीएम त्रिवेंद्र रावत के काम को लेकर सवाल उठाने वालों को इस बार केंद्र सरकार ने जवाब दिया है। स्वच्छ भारत मिशन में पिछले तीन साल में हुए बेहतर कार्यों को लेकर लगातार तीसरे साल केंद्र ने राज्य को 26.17 करोड़ का अनुदान दिया है। त्रिवेंद्र सरकार आने के बाद लगातार तीसरे ये मौका है, जब केंद्र ने उत्तराखंड को अनुदान के लिए चुना हो। इससे पहले राज्य सरकार को स्वच्छ भारत मिशन में ही 2018-19 में 14.66 करोड़, वर्ष 2019-20 में 50.23 करोड़ और अब 2020-21 में 26.17 करोड़ का अनुदान दिया गया है। अभी तक तीन सालों में कुल 91.07 करोड़ का अनुदान प्रोत्साहन के रूप में केंद्र को दिया गया है। ये अनुदान देने से पहले केंद्र के स्तर पर तमाम जांच पड़ताल, थर्ड पार्टी जांच कराई जाती है। स्वजल के कार्यों को लेकर केंद्र सरकार ने थर्ड पार्टी जांच कराई। इसके बाद ही अनुदान के लिए लगातार तीसरे साल उत्तराखंड का चयन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here