जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ में दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग निरंतर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

0
4

श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग निरंतर व्यवस्थाओं को और बेहतर करने में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ में दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों द्वारा पिछली यात्रा से भी एक लगभग एक माह के समय में अब तक 6 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं तथा जिनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए थे। पिछले वर्ष के पहले माह में ही लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए थे, जबकि 15 से 17 हजार यात्री प्रतिदिन केदारनाथ धाम पहुंचते थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की यात्रा 25 अप्रैल से आरंभ हुई थी। 10 मई तक अत्यधिक बारिश व बर्फबारी होने के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए। इसके साथ ही बीते सप्ताह में जब से मौसम ठीक हुआ है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि लगभग 22 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। केदारनाथ में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का रुझान काफी बढ़ा है। इससे व्यवस्थाओं को और बेहतर करना भी चुनौती है इसके लिए सभी विभागों द्वारा उनसे संबंधित कार्य किए जा रहे हैं, इनमें श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने पर उचित प्रबंधन करने सहित शौचालयों की संख्या में वृद्धि की जा रही है। इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था, पशुओं से संबंधित व्यवस्थाओं में पशु चिकित्सकों की नियुक्ति, पशुओं को गरम पानी उपलब्ध कराए जाने की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी विभागों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here