गढ़मीरपुर मिनी बैंक की भी एसआईटी जांच
राज्य की सहकारी समितियों के मिनी बैंकों की भी एसआईटी जांच शुरू हो गई है। हरिद्वार बहादराबाद गढ़मीरपुर मिनी बैंक बैंक में करीब एक करोड़ का गबन हुआ था। इस गबन में सचिव सहकारी समिति नरेश और एकाउंटेंट राजेंद्र की सेवांए भी पूर्व में समाप्त कर दी गईं थी। इन्हीं गड़बड़ियों पर एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।