युवाओं के कौशल विकास में दो साल में खर्च कर दिए 28.76 करोड़, 23146 युवाओं का हुआ कौशल विकास, सदन में सामने आई ये तस्वीर
देहरादून।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में युवाओं का कौशल निखारने में सरकार ने दो साल में 28.76 करोड़ खर्च किए। इस भारी भरकम बजट से 23146 युवाओं का कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने राज्य में कौशल विकास में हुए खर्च और युवाओं को मिले लाभ पर सवाल किया था। जवाब में कौशल विकास मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। वर्ष 2019-20 में पीएम कौशल विकास योजना में 15241 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस पर 17.97 करोड़ रुपये खर्च हुए। 20120-21 में 4450 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस पर 6.12 करोड़ खर्च हुए। विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में 3455 युवाओं को प्रशिक्षण देने में 4.66 करोड़ रुपये खर्च हुए।