अफसरों पर गोल्डन कार्ड योजना को समाप्त करने की साजिश रचने का आरोप, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हुई मुखर 

0
97

अफसरों पर गोल्डन कार्ड योजना को समाप्त करने की साजिश रचने का आरोप, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हुई मुखर

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आरोप लगाया कि शासन में कुछ अफसर अपनी कमियां छुपाने को गोल्डन कार्ड योजना को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद ने तत्काल गोल्डन कार्ड की सुविधा में सुधार को कदम उठाने की मांग की।
परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सलाहकार शत्रुघ्न सिंह के समक्ष अपना पक्ष रखा। बताया कि गोल्डन कार्ड के उपयोग में दिक्कतें पेश आ रही हैं। जबकि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ बैठक में सहमति बन गई थी। शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया था। उसके अनुरूप कार्रवाई की मांग की गई थी। गोल्डन कार्ड में जरूरी सुधार होने तक अंशदान की कटौती में रोक लगाई जाए। कर्मचारियों की मांग अनुसार जरूरी सुधार होने पर दोबारा प्रदेश के कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा गोल्डन कार्ड के माध्यम से दी जाए।
ऑनलाइन बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, नंदकिशोर त्रिपाठी, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, ओमवीर सिंह, गिरिजेश कांडपाल, गुड्डी मटूडा, पीके शर्मा, सुनील देवली, रेणू लांबा, जीएस नेगी, आरपी जोशी, आईएम कोठारी, हर्षमोहन नेगी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here