भर्ती घपले के आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई, एससी एसटी इम्प्लाइज फैडरेशन के अध्यक्ष ने सीएम की सख्ती को बताया ऐतिहासिक

0
28

भर्ती घपले के आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई, एससी एसटी इम्प्लाइज फैडरेशन के अध्यक्ष ने सीएम की सख्ती को बताया ऐतिहासिक

उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी, पेपर लीक मामले में एससी एसटी इम्प्लाइज फैडरेशन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष करमराम ने इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्तर पर बरती जा रही सख्ती को ऐतिहासिक बताया।
अध्यक्ष करमराम ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में इस तरह की गड़बड़ियां मेधावी छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही हैं। खासतौर पर पिछड़े वर्ग के एससी एसटी बच्चों के हितों पर सबसे बड़ा कुठाराघात हो रहा है। कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग कहां से परीक्षा पास कराने को लाखों रुपये लाएंगे। ऐसे तो किसी भी वर्ग के गरीब का बच्चा कभी प्रतियोगी परीक्षा पास ही नहीं कर पाएगा। इस तरह की घटनाओं से गरीबों के बच्चों के हितों से खिलवाड़ कर रही हैं। इस तरह की घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसके लिए जांच को अंतिम छोर तक पहुंचाया जाए। कहा कि युवा सीएम पुष्कर धामी ने युवाओं के दर्द को समझते हुए इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है।

आयोग अध्यक्ष का किया बचाव
अध्यक्ष करमराम ने उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष एस राजू का बचाव किया। कहा कि उन्हीं के कारण ये गड़बड़ियां सामने आ पाई हैं। उन्होंने चयनित हुए संदिग्धों को सूचिबद्ध किया। पुलिस को उनके नाम देकर जांच करने को कहा। इससे पहले भी उन्होंने घपले को उजागर किया था। कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का प्रयास किया था। उस दौरान पूरे मामले को दबा दिया गया। उसी दौरान सख्त कार्रवाई हो जानी चाहिए थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here