स्वजल के किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर खतरा नहीं, पेयजल मंत्री ने अफसरों को कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान के दिए निर्देश, समय पर कर्मचारियों को सेवा विस्तार दिए जाने और लंबित भुगतान पर
देहरादून।
नये पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने दो टूक शब्दों में साफ किया कि किसी भी स्वजल कर्मचारी की नौकरी पर कोई खतरा नहीं है। न ही उनके वेतन भुगतान में कोई दिक्कत पेश आएगी। उन्होंने अफसरों को नियमित वेतन भुगतान और समय पर सेवा विस्तार दिए जाने के निर्देश दिए।
स्वजल कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नये पेयजल मंत्री से मुलाकात कर शुभकामनाएं देने के साथ ही अपना पक्ष भी रखा। बताया कि न तो समय पर वेतन भुगतान होता है। न ही समय पर सेवा विस्तार दिया जा रहा है। जबकि कर्मचारी फील्ड में रात दिन एक कर जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने में लगे हैं। इसके बाद भी कर्मचारियों के सामने दिक्कतें पेश आ रही हैं। शासन स्तर पर फाइलों को लटकाया जाता है। इसका नुकसान कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।
इसके बाद विधानसभा में पेयजल मंत्री ने अफसरों को साफ किया कि किसी भी स्वजल कर्मचारी को दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए। उनके वेतन भुगतान की स्थिति को नियमित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री अरविंद पयाल, संजय पांडे, दिलीप अग्रवाल, महेंद्र कुमार, आशीष कुमार, प्रेम प्रकाश पंत, धनबीर रावत, ज्ञानचंद्र रमोला, कमल किरण, गिरीश रावत, विपुल जोशी, दिनेश बिष्ट, कैलाश बिष्ट, सुरेश पांडे, लोकेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।