स्वजल कर्मचारियों की शासन ने ली सुध, आंदोलन स्थगित, सरकार को दिया 20 दिन का समय 

0
231

स्वजल कर्मचारियों की शासन ने ली सुध, आंदोलन स्थगित, सरकार को दिया 20 दिन का समय

देहरादून।

स्वजल कर्मचारी संघ का 20 दिन से चला आ रहा कार्यबहिष्कार आंदोलन स्थगित हो गया है। सचिव पेयजल नितेश झा के स्तर पर दिए गए दखल के बाद निदेशक स्वजल उदयराज सिंह और प्रभारी सचिव पेयजल आशीष जोशी ने कर्मचारियों के साथ वार्ता की। वार्ता में आश्वासन दिया गया कि कर्मचारियों के वेतन भुगतान, सेवा विस्तार से जुड़ी सभी मांगों का निस्तारण कर दिया जाएगा। शासन स्तर से मिले आश्वासन के बाद कर्मचारी संघ की आम सभा में आंदोलन को अगले 20 दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश महामंत्री अरविंद पयाल ने बताया कि 20 दिन के भीतर यदि वेतन और सेवा विस्तार की मांग पूरी नहीं होती, तो आंदोलन फिर शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here