गढ़वाल के अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारी विरोध प्रदर्शन को मजबूर, आज से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरू।

0
116


देहरादून

अशासकीय कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी तीन माह का वेतन न मिलने से परेशान हो रहे हैं, ग्रुटा पदाधिकारियों की एक बैठक ग्रुटा महासचिव की अध्यक्षता में हुई थी,

बैठक में गढ़वाल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों एवं समस्त अशासकीय महाविद्यालयों में विगत तीन महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया था। सरकार द्वारा वेतन की ग्रांट जारी करने के बाद भी उच्च शिक्षा सचिव द्वारा 14 अगस्त के बाद वेतन भुगतान के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि शिक्षा सचिव ने वेतन देने के लिए आश्वस्त किया था। साथ ही साथ निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा 27 तारीख तक जारी करने को आश्वस्त किया गया था, जिससे शिक्षक संघ अपने आंदोलन से रुक गया था, परंतु वेतन नहीं जारी हुआ lग्रुटा सचिव द्वारा शिक्षकों के रोष को देखते हुए कहा कि वह तत्काल वेतन जारी करें। यदि शनिवार को वेतन जारी नहीं किया जाता है, तो सोमवार 01 सितम्बर से शिक्षक संघ आंदोलन शुरू कर देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
* *गढ़वाल के अशासकीय कॉलेज के शिक्षक तथा कर्मचारी आंदोलन पर: काली पट्टी बांधकर विरोध आज से शुरू* *



अशासकीय कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी तीन माह का वेतन न मिलने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों एवं समस्त अशासकीय महाविद्यालयों में कर्मचारियों ने गहरा रोष व्यक्त किया, और आज से काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया lग्रुटा सचिव द्वारा शिक्षकों के रोष को देखते हुए कहा कि सरकार तत्काल वेतन जारी करें। ग्रांट स्वीकृत होने के बाद भी वेतन जारी न होने की दशा में आंदोलन और उग्र होगा उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदेश के अन्य कॉलेजों में भी शिक्षक आंदोलन रत है

प्रोफेसर डॉ त्यागी ने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है प्रदेश के शिक्षक तथा कर्मचारियों को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और यह उन परिस्थितियों में जब सरकार द्वारा ग्रांट निर्गत कर दिया गया है परंतु निदेशालय द्वारा अनावश्यक रूप से रोका जा रहा है

डॉ डी के त्यागी
महासचिव
ग्रुटा



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here