धामी सरकार में खुलने जा रहा है नौकरियों का पिटारा, 19 हजार पदों पर होगी भर्ती, सात हजार पद पर भर्ती की तत्काल तैयारी, सीएम पुष्कर धामी बोले सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता समय पर परीक्षा कराना, विपक्ष अपनी राजनीति के लिए छात्रों को कर रहा आगे

0
12

धामी सरकार में खुलने जा रहा है नौकरियों का पिटारा, 19 हजार पदों पर होगी भर्ती, सात हजार पद पर भर्ती की तत्काल तैयारी, सीएम पुष्कर धामी बोले सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता समय पर परीक्षा कराना, विपक्ष अपनी राजनीति के लिए छात्रों को कर रहा आगे


देहरादून।

उत्तराखंड के सरकारी विभागों में खाली पदों पर तेजी से भर्ती अभियान शुरू होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सात हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 12 हजार पदों पर भी जल्द परीक्षा शुरू कराई जाएगी। सरकार की इस समय सबसे पहले प्राथमिकता यही है कि भर्ती परीक्षाएं समय पर संपन्न कराई जाए। युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि युवाओं की नौकरी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की जा रही है कि अब कोई भविष्य में कभी भी कुछ गड़बड़ी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है। अंतिम दोषी को पकड़ने तक जांच जारी रहेगी। इसके लिए सरकार भर्तियों को लेकर बेहद पारदर्शी सिस्टम तैयार कर रही है। भर्ती का जिम्मा लोक सेवा आयोग को दे दिया गया है। समय पर सभी परीक्षाएं पूरी हो सकें, इसके लिए आयोग को मजबूत किया जा रहा है। कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि दिसंबर तक हर हाल में परीक्षा पूरी हो जाएं। इसके लिए जल्द परीक्षा कैलेंडर जारी हो रहा है। अक्तूबर में विज्ञप्ति जारी हो जाएगी।
सात हजार पदों पर भर्ती के लिए आयोग को जिम्मा दे दिया गया है। इसके साथ ही 12 हजार पदों पर और भर्ती होगी। कहा कि विपक्ष के पास कुछ कहने को नहीं है। इसीलिए वो अपनी राजनीति चमकाने को छात्रों को आगे कर रहा है। सरकार की मंशा पूरी तरह साफ है। हमारी प्राथमिकता यही है कि समय पर परीक्षा हो। इसके लिए आयोग को मजबूत किया जा रहा है। कहा कि विपक्ष उसी सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहा है, जिसके खिलाफ वो सबसे अधिक हल्ला मचाता है। अब वही सीबीआई विपक्ष की प्यारी हो गई है। सरकार जरूरत पड़ने पर सीबीआई क्या, किसी भी संस्था से जांच कराने को तैयार है।

विधानसभा के सभी कालखंड की भर्तियों की हो रही जांच
सीएम ने कहा कि सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सख्त जांच की है। विधानसभा भर्ती की जांच के लिए भी स्पीकर को कहा गया था। विधानसभा में भर्ती भले ही किसी भी कालखंड में हुई हो, जांच सभी की हो रही है। जांच पूरी पारदर्शी और निष्पक्ष हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here