चीनी मिलों के मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री ने दिए निर्देश, योग्यता के अनुसार दी जाएगी आश्रितों को नौकरी 

0
72

चीनी मिलों के मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री ने दिए निर्देश, योग्यता के अनुसार दी जाएगी आश्रितों को नौकरी

देहरादून।

चीनी मिलों के मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वामी यतीश्वरानन्द ने चीनी मिलों के मृतक आश्रितों को नौकरी देने विषय की समीक्षा बैठक की। कहा कि सरकार मृतक आश्रितों को नौकरी देने के मामले में गम्भीर है। विधान सभा में बैठक लेते हुए मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि सरकारी और सहकारी चीनी मिलों में मृतक आश्रितों की सूची तैयार कर ली जाए। मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की कार्यवाही की जाए।
इस सम्बन्ध में सरकारी और सहकारी चीनी मिलों मृतक आश्रितों को स्थायी, संविदा, आउट सोर्सिंग और सीजनल कर्मिकों की तरह लाभ मिल सकेगा। मंत्री ने कहा इसके लिए जरूरत पड़ने पर पड़ने पर नियमों में बदलाव किया जाएगा। नियमों में शिथिलीकरण भी किया जाएगा। कहा कि चीनी मिल में कार्य करने वाले कार्मिकों की आर्थिक स्थिति पूर्व से ही अच्छी नही होती है। ऐसे में मानवीय आधार पर भी इस प्रकरण में देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। इस अवसर पर प्रभारी सचिव गन्ना विकास चन्द्रेश यादव, प्रभारी सचिव वित्त वी षणमुगम, अपर सचिव वित्त अमिता जोशी, चीनी मिलों के महाप्रबन्धक और शुगर फेडरेशन के महाप्रबन्धक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here