प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

0
56

नई दिल्ली/देहरादून

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, आपको बता दें कि शराब घोटाले मेंअरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है। 2 घंटे तक दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ईडी ने पूछताछ कि औरउसके बाद अब केजरीवाल को ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लियागया है। इसके बाद लगातार आप कार्यकर्ता अब प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अभी केजरीवाल से और पूछताछ की जा रही है l
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि ED की टीम आज गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी नेदो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे गिरफ्तारी की कार्रवाईकी। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवालदिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इधर,केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है।साथ ही फौरन सुनवाई की मांग की। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी सेराहत देने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को दोपहर 2.30बजे हाईकोर्ट ने दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी पर रोक लगानेवाली याचिका खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here