केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति नई टिहरी की सत्र 2023-24 की प्रथम बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

0
12


टिहरी/देहरादून

केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति नई टिहरी की सत्र 2023-24 की प्रथम बैठक शुक्रवार को केन्द्रीय विद्यालय भवन नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कक्षा कक्षों का निरीक्षण कर कक्षा 12 के बच्चों से उनके कोर्स से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने हेतु बच्चों को और अधिक मेहनत करने को कहा गया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी गई। बच्चों द्वारा अपने भविष्य को लेकर निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ आवश्यक टिप्स दिए गए तथा कड़ा परिश्रम करने को कहा गया। साथ ही बच्चों को मोटिवेट करने के लिए अध्यापकों को निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में विद्यालय भवन, शिक्षा की गुणवत्ता, पुस्तकालय, प्रयोगशाला/ उपकरण तथा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आन्तरिक शिकायत समिति गठन आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विद्यालय भवन की छत एवं दीवार मरम्मत, रंग रोगन कार्य एवं जूनियर सेक्शन हेतु अलग से एक अतिरिक्त शौचालय की मांग को लेकर प्राचार्य को ग्रामीण निर्माण विभाग से समन्वय कर 15 दिवस के भीतर इस्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। विद्यालय हेतु आवश्यक सामाग्री जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने को कहा गया।

इससे पूर्व प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी प्रदीप चन्द्र थपलियाल द्वारा विद्यालय के बारे में तथा बैठक एजेंडा के विभिन्न बिन्दुओं एवं पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया।

बैठक में समिति के सदस्य प्राचार्य रा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी प्रो. पुष्पा नेगी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी आर.पी. डंडरियाल, पीजीटी भौतिक विज्ञान निरूपमा, उप कमांडेंट सी.आई.एस.एफ. टीएचडीसी नई टिहरी दुर्गेश शुक्ला, अभिभावक वेद प्रकाश, कुसुमलता डोभाल सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here