उत्तराखण्ड के पांचवें धाम सैन्यधाम हेतु प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों अथवा नदियों के उद्गम स्थल के पावन जल को कलश के माध्यम से सैन्यधाम लाया जाएगा।

0
8

टिहरी/देहरादून


जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.) ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद टिहरी से जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद की प्रमुख नदियों का जल संग्रहण का कार्य 01 जुलाई, 2023 को किया जायेगा। पावन जल कलश पर सम्बन्धित नदी का नाम चश्पा किया जायेगा। एकत्रित जल को दिनांक 02 जुलाई 2023 को लच्छीवाला, देहरादून में सम्मानपूर्वक ले जाया जाएगा, जहां से एकत्रित वाहनों से जल को यात्रा के रूप में एक साथ देहरादून के प्रमुख मार्गों से सैन्य धाम तक लाया जायेगा

मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप उत्तराखण्ड के पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम का निर्माण कार्य जनपद देहरादून के गुनियालगांव में प्रगति पर है। आगामी 03 जुलाई को सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों अथवा नदियों के उद्गम स्थल के पावन जल को कलश के माध्यम से सैन्यधाम लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here