केदारनाथ आए घायल बुजुर्ग साधु को पहुंचाया अस्पताल, लौटाया खोया पर्स
देहरादून।
श्री केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों का खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे एक बुजुर्ग तीर्थयात्री साधु पैर फिसलने से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के जवान ने उन्हें अपनी पीठ पर बैठा कर सड़क पर लाया और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
बुजुर्ग साधु श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर पैदल मार्ग से वापस लौट रहे थे। इस बीच तिलवाड़ा बाजार समीप साधु का पैर फिसलने से वह नाले में जा गिरे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के सिपाही ने साधु की तत्काल सहायता की। उधर श्री गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालु का खोया पर्स पर्यटन पुलिस कर्मी ने सकुशल यात्री तक पहुंचाया। पर्स में नकदी व जरूरी कागजात थे। इस पर पर्यटन पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए तीर्थयात्री ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए धामों व यात्रा मार्गों पर पर्यटक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। तीर्थयात्रियों तक सभी सुविधाएं आसानी से पहुंच सके इसके लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा राज्य की सकारात्मक छवि प्रस्तुत की जा रही है।