बिजली के बड़े उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा ज्यादा भार, आयोग ने रेट बढ़ाए
देहरादून।
25 से 50 किलोवॉट तक के कनेक्शन की श्रेणी में रेट बढ़े हैं। सर्विस लाइन चार्ज के रूप में अब 4000 रुपये के स्थान पर 6000 रुपये, अंडरग्राउंड में 8000 रुपये से बढ़ा कर 15000 रुपये भुगतान करना होगा। तय दूरी के बाद 3000 रुपये प्रति दस मीटर की बजाय अब 8000 रुपये प्रति दस मीटर की दर से भुगतान करना होगा। घरेलू श्रेणी में सिक्योरिटी 400 रुपये से 600 रुपये, अघरेलू में 1000 रुपये से 1500 रुपये, एलटी इंडस्ट्री में 1000 रुपये से 1500 रुपये किया गया। 50 से 75 किलोवॉट में सर्विस लाइन चार्ज 5000 रुपये से 8000 रुपये, अंडरग्राउंड में 10000 रुपये से 20000 रुपये किया गया।