जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में बेस चिकित्सालय, पिथौरागढ़ संचालन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

0
9


पिथौरागढ़ देहरादून

बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा अरविंद कुमार बरोनिया प्रधानाचार्य बेस चिकित्सालय को निर्देश दिए गए कि 2 दिन के अंदर मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से बेस चिकित्सालय संचालन के लिए लाय जाने वाले आवश्यक उपकरण/सामान जैसे – आईसीयू बेड, बंटी लेटर बेड, अल्ट्रासाउंड मशीन, सामान्य बेड, मॉनिटर, डिस्पोजल बेडशीट, डेंटल चेयर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि अन्य उपयोगी उपकरण/सामग्री को बेस चिकित्सालय में स्थापित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा बेस चिकित्सालय संचालन के लिए मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से 20 नर्सेज उपलब्ध कराए जाएंगे और सीएमओ पिथौरागढ़ को बेस चिकित्सालय के सफाई, धुलाई व खाना पकाने आदि कार्य के लिए कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा 16 फरवरी, 2023 को बेस चिकित्सालय, पिथौरागढ़ का निर्माणदायी संस्था ब्रिडकुल से स्वास्थ्य विभाग को और स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।
डीएम जोशी द्वारा प्रधानाचार्य बरोनिया को निर्देश दिए गए कि बेस चिकित्सालय संचालन के लिए प्रथम फेज में मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और अल्मोड़ा से आवश्यक उपकरण मंगाकर अति शीघ्र बेस चिकित्सालय के संचालन का कार्य किया जाए।

डीएम जोशी ने जीएम ओम प्रकाश पेयजल निर्माण निगम, हल्द्वानी से दूरभाष पर वार्ता कर मेडिकल कॉलेज के कार्य के लिए एक्सपर्ट को भेजकर डीपीआर तैयार करने के लिए और शीघ्र ही बेस चिकित्सालय में जलापूर्ति का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकि, सीएमएस चिकित्सा विभाग जेएस नवियाल, प्रधानाचार्य बेस चिकित्सालय अरविंद कुमार बरोनिया, पेयजल निर्माण निगम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here