छह सितंबर से समन्वय समिति का आंदोलन शुरू, जिलों में बनाए गए मुख्य संयोजक, आंदोलन तेज करने की तैयारी 

0
52

छह सितंबर से समन्वय समिति का आंदोलन शुरू, जिलों में बनाए गए मुख्य संयोजक, आंदोलन तेज करने की तैयारी

देहरादून।

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने छह सितंबर से आंदोलन का ऐलान कर दिया है। पहले चरण में विभागों में गेट मीटिंग कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इसके बाद भी मांगों का निस्तारण न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर मुख्य संयोजक मनोनित किए गए। जो जिलों में संयोजक मंडल का गठन करेंगे।
यमुना कालोनी संघ भवन में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। इसमें तय हुआ कि छह सितंबर को सिंचाई एवं लोक निर्माण विभाग की एक सभा यमुना कालोनी भवन प्रागंण में होगी। सात सितंबर को आईटीआई, समाज कल्याण, सेवायोजन कार्यालय, विकास भवन की सभा महिला आईटीआई परिसर में होगी। इसी तरह आठ सितंबर को कोषागार परिसर, नौ सितंबर को वन विभाग, परिवहन कार्यालय, जीएमवीएन, 10 सितंबर को शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा, मयूर विहार स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालयों पर सभा होगी।
बैठक में प्रताप सिंह पंवार, हरीश चंद्र नौटियाल, अरुण पांडे, वीएस रावत, सुनील कोठारी, पूर्णानंद नौटियाल, पंचम सिंह बिष्ट, शक्ति प्रसाद भट्ट, विजय खाली, बनवारी सिंह रावत, ओमवीर सिंह, दीप चंद बुडलाकोटी, आरएस रावत आदि मौजूद रहे।

प्रमुख मांगे
एसीपी की पुरानी व्यवस्था 10, 16, 26 वर्ष पर पदोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए
11 प्रतिशत डीए केंद्र सरकार की तरह बढ़ोत्तरी की जाए
गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सीजीएचएस की व्यवस्था लागू की जाए
गोल्डन कार्ड पर 50 प्रतिशत ही प्रीमियम लिया जाए
पदोन्नति में शिथिलीकरण की पूर्व व्यवस्था को लागू किया जाए
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को स्टाफिंग पैटर्न का लाभ देते हुए ग्रेड वेतन 4200 रुपये मंजूर किया जाए
राजकीय वाहन चालकों को ग्रेड वेतन 2400 इग्नोर करते हुए ग्रेड वेतन 4800 मंजूर किया जाए
प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू हो
तकनीकी विभागों के विभागाध्यक्ष प्रशासनिक व सचिवालय के अधिकारियों को न बनाया जाए
तदर्थ कर्मचारियों को नियमितीकरण से पूर्व की सेवा को जोड़ते हुए वेतन व पेंशन के लाभ दिए जाएं
सभी निदेशालय में सचिवालय की तरह पांच दिवसीय कार्यदिवस लागू किया जाए

आंदोलन का कार्यक्रम
छह से 19 सितंबर तक विभिन्न विभागों के कार्यालयों पर गेट मीटिंग कर जन जागरण अभियान
20 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना
27 सितंबर को एकता विहार देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना
पांच अक्तूबर को प्रदेश स्तरीय हुंकार रैली और अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here