कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का आंदोलन शुरू, समिति ने 26 अक्तूबर से किया है अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान 

0
83

कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का आंदोलन शुरू, समिति ने 26 अक्तूबर से किया है अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

देहरादून।

उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने लोनिवि प्रांतीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कार्यबहिष्कार भी किया गया। समिति से जुड़े कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि जिन मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिल चुका है, उन्हें भी पूरा नहीं किया जा रहा है।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी एसीपी की मांग को लटकाए रखना, सरकार की कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। शासन स्तर पर कई बार मांगों पर कार्रवाई को लेकर आश्वासन मिल चुके हैं। जो कोरे साबित हुए हैं। एक भी मांग पर सरकार के स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई। पुरानी एसीपी की व्यवस्था को सातवें वेतनमान में बदला गया। 10, 16, 26 वर्ष में मिलने वाले लाभ को 10, 20, 30 वर्ष पर लागू कर दिया। इससे पदोन्नति के मौके कर्मचारियों के कम हो गए। सेवा काल में न्यूनतम तीन पदोन्नति मिलने के मौके चले गए हैं।
पदोन्नति में शिथिलता का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। शासन स्तर से रोक हटाई नहीं जा रही है। जबकि हाईकोर्ट काफी समय पहले रोक हटा चुका है। पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और उन्हें समान काम का समान वेतन देने का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। कहा कि सरकार ने जितने आश्वासन दिए हैं, उतनी ही मांगे पूरी हो जाएं, तो आंदोलन की जरूरत ही नहीं रहेगी। विरोध जताने वालों में प्रताप सिंह पंवार, अरुण पांडे, सुनील कोठारी, राकेश ममगाईं, सुभाष देवलियाल, सनी सिंह, रमेश दत्त नौटियाल, बबीता रावत, रमेश जुयाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here